EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच मारपीट के बाद एक्शन, दोनों बर्खास्त, थाने में भी मामला दर्ज



Viral Video: मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित एक स्कूल में लाइब्रेरियन और प्रिंसिपल के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों एक दूसरे के बाल पकड़कर थप्पड़ों से मारने लगीं. इस भयानक लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जो दो महिला आपस में लड़ती नजर आ रही हैं उनमें एक महिला स्कूल की प्राचार्या हैं तो दूसरी महिला लाइब्रेरियन हैं, लेकिन इतनी गरिमा वाले पद पर होने के बाद भी दोनों सारी मर्यादाएं भूल कर आपस में मारपीट कर रही है.

दोनों महिलाओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी

एक अधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन ने मेनगांव पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. करीब 90 सेकंड के वीडियो क्लिप में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन जोर-जोर से बहस करते दिख रही हैं. उनमें से एक महिला अपने मोबाइल फोन पर बातचीत को रिकॉर्ड करने की कोशिश करती है, जबकि दूसरी महिला उसे थप्पड़ मारती है, उसका फोन छीन लेती है और उसे जमीन पर फेंक देती है. दोनों एक-दूसरे के बाल खींचती रहती हैं और तब तक हाथापाई करती रहती हैं, जब तक कि एक अन्य महिला बीच में आकर उन्हें अलग नहीं कर देती.

दोनों महिलाओं को किया गया बर्खास्त

सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप सामने आने के बाद दोनों महिलाओं को स्कूल से हटा दिया गया और उन्हें खरगोन के सहायक आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. खरगोन की जिलाधिकारी भव्या मित्तल ने कहा “स्कूल प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हुई लड़ाई दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.” उन्होंने कहा कि सोसाइटी कमिश्नर, नई दिल्ली अजीत कुमार श्रीवास्तव ने स्कूल प्रिंसिपल प्रवीण दहिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मित्तल ने कहा “अन्य मुद्दों सहित एक समग्र रिपोर्ट राज्य सरकार और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति को भेजी गई है.”

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिला एक दूसरे का बाल खींच रही है. थप्पड़ों से एक दूसरे पर हमला कर रही हैं. लड़ाई के दौरान एक महिला ने दूसरी महिला का मोबाइल फोन छीन कर नीचे फेंक दिया जिससे फोन टूट गया.इसके बाद दूसरी महिला भी रेस में आ गई. दोनों के बीच घमासान लड़ाई छिड़ गई. उठा पटक होने लगी. वीडियो में दिख रहा है एक अन्य महिला दोनों की लड़ाई छुड़ाने की कोशिश भी कर रही है, इसके बाद भी दोनों की लड़ाई जारी रहती है.

कहां की है घटना

मारपीट की यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन से 8 किमी के दूरी पर एक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है. जहां दो महिलाओं के बीच झगड़े की वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच के बाद दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.