ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को हरियाणा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि छौक्कर को जमीन पर गिराया जा रहा है. उनको दो लोग मिलकर काबू में कर रहे हैं. वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसे अब यूजर लगातार शेयर कर रहे हैं. पहले खबर आई थी कि मामूली धक्कामुक्की के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो ‘फरार’ थे. देखें वायरल वीडियो.
ये सीसीटीवी दिल्ली के शांगरी-ला होटल का है जहां ED के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार किया जो पिछले काफी समय से फ़रार था। pic.twitter.com/EUVAYvsBwm
— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 6, 2025
क्या है कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर आरोप
कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों– विकास (फरार) और सिकंदर पर 1,500 से अधिक घर खरीददारों को ‘धोखा’ देने और उनसे प्राप्त 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की अपनी ‘रियल एस्टेट’ कंपनियों ‘माहिरा ग्रुप’ के माध्यम से हेराफेरी करने का आरोप है. ईडी ने नवंबर 2021 में पूर्व विधायक के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. वह पिछले साल मई से छौक्कर को समन जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कह रही है. 61 साल के पूर्व विधायक छौक्कर को रविवार रात 10 बजे के बाद मध्य दिल्ली के शांगरी-ला होटल के ‘ग्रेप्पा बार’ से पकड़ा गया.
ईडी अधिकारियों को देख भागने लगे पूर्व विधायक
ईडी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि छौक्कर कुछ लोगों के साथ होटल के बार में मौजूद हैं. इस मामले के जांच अधिकारी गौतम बरई अदालतों से छौक्कर के खिलाफ जारी सात गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) और गुरुग्राम में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत द्वारा जारी घोषित अपराधी अधिसूचना के अनुसरण में शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए. ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब छौक्कर का ईडी अधिकारी से सामना हुआ, तो वह बाहर की ओर भागने लगे. बरई ने ईडी के गुरुग्राम क्षेत्र के ED के ज्वाइंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल के साथ मिलकर पूर्व विधायक का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया.
छौक्कर को किया गया गिरफ्तार
ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि छौक्कर ने उन पर और होटल कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को मौके पर बुलाया गया. ईडी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और एक कांस्टेबल की मदद से छौक्कर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया. रात 2:37 बजे उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. मामला अब गंभीर रूप से जांच के दायरे में है.