EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चारों ओर केवल पत्थर, चिनाब नदी सूखा, वीडियो आया सामने



Baglihar Dam : भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध के माध्यम से पानी के प्रवाह को रोक दिया है. झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध को लेकर भी इसी तरह के कदम उठाने की योजना बना रहा है. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है जो रामबन का है. यहां चिनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. एक मिनट 9 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि नदी की धारा पतली हो चुकी है. नदी में पत्थर ऊपर निकले दिख रहे हैं. देखें वीडियो में क्या है खास. देखें वीडियो.

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को खास जानकारी  दी है. सूत्र ने बताया कि जम्मू के रामबन में बगलिहार जलविद्युत बांध और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत बांध भारत को पानी छोड़ने के समय को रेगुलेट करने की क्षमता देते हैं.

पाकिस्तान मामले में विश्व बैंक पहुंचा

विश्व बैंक की मध्यस्थता से की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है. बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है. पाकिस्तान इस मामले में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग कर चुका है. पाकिस्तान को किशनगंगा बांध को लेकर भी खासकर झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव के कारण आपत्ति है.

यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत का सख्त कदम

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है. पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है जिसका जवाब भारत  कूटनीति से दे रहा है.