EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

12वें दिन भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, फिर तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया करारा जवाब



Loc Tension: पाकिस्तानी सेना अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रही है. पांच और छह मई की रात पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया. यह लगातार 12वां दिन है जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम तोड़ा गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के सामने की चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी इस गोलाबारी का माकूल जवाब दिया.

इससे एक दिन पहले भी पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थीं. बीते 12 दिनों में पाक सेना द्वारा करीब 40 बार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे सीमावर्ती गांवों में भय का माहौल बना हुआ है.

पहलगाम हमले से बौखलाया पाकिस्तान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. हमले में शामिल आतंकी सेना की वर्दी में थे और उन्होंने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं.

इस नृशंस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक और रणनीतिक दबाव बढ़ा दिया है. सिंधु जल संधि को निलंबित करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई सख्त कदम उठाए गए हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की किसी बड़ी जवाबी कार्रवाई के डर से बौखलाया हुआ है.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे

यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?