EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे



India Pakistan Conflict : पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच नौसेना ने एक टेस्ट किया. जानकारी के अनुसार, भारत ने आधुनिक जंगी जहाजों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई पानी के नीचे की ‘नौसैनिक सुरंग’ का टेस्ट किया जो सफल रहा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ‘मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम)’ का सफल परीक्षण किया.  देखें वीडियो.

रक्षा मंत्री कार्यालय ने क्या दी जानकारी

रक्षा मंत्री कार्यालय / RMO India @DefenceMinIndia ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि DRDO और नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) की सफलतापूर्वक लड़ाकू फायरिंग (कम विस्फोटक के साथ) की. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए DRDO, भारतीय नौसेना और उद्योग को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारतीय नौसेना की समुद्री युद्ध क्षमताओं को और बढ़ाएगी.

वीडियो में क्या आ रहा है नजर

रक्षा मंत्री कार्यालय द्वारा वीडियो जारी किया गया है. इसमें नजर आ रहा है कि पानी के अंदर फायरिंग हो रही है. इसके बाद पानी में हलचल पैदा हो जाती है. पानी के अंदर से लहर बाहर की ओर आ रही है. इसपर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे गर्व महसूस होता है एक हिंदुस्तानी होने पर, एक हिंदू होने पर और मोदी जी पर….नौसेना पर भी गर्व होता है.