पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?
Rahul Gandhi Meet PM Modi: सोमवार को पीएम मोदी से मिलने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल पहुंचे. पीएम मोदी और राहुल गांधी की मुलाकात प्रधानमंत्री ऑफिस में हुई. बैठक में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक कर रहे थे, जिसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सीजेआई शामिल हुए. पहलगाम हमले के बाद पहली बार राहुल गांधी पीएम मोदी के ऑफिस में आकर उनसे मुलाकात की है. हालांकि यह बैठक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर था. सीबीआई के डायरेक्टर की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) करती है.
पीएमओ में हुई बैठक
यह बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई. यह बैठक 25 मई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हुई है. कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद अपनी नियुक्ति से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे. उन्होंने 25 मई, 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from Prime Minister's Office (PMO). pic.twitter.com/eLX4NnsChQ
— ANI (@ANI) May 5, 2025
ऐसे होती है सीबीआई निदेशक की नियुक्ति
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार की ओर से तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है. इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं. यह कमेटी सीबीआई के डायरेक्टर के पद के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगाती है. सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई को खत्म होने वाला है. इसके बाद देश का अगला सीबीआई निदेशक कौन होंगे इस पर मंथन किया गया.
Also Read: पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देगा भारत, नौसेना और DRDO ने किया MIGM का सफल परीक्षण, बढ़ जाएगी समुद्री युद्ध क्षमता