Heavy Rain Alert: 5 मई को इन राज्यों में भारी बारिश, चलेंगी तूफानी हवा, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
Heavy Rain Alert: हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले लिया है. देश के आधे से ज्यादा हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत उत्तर पूर्व, और पूर्वी भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है. कई जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि उत्तर, पूर्वी, पूर्वोत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई को दिल्ली, यूपी समेत कई उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चल सकती है. बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

देश कई राज्यों में आंधी बारिश का दौर
5 मई को मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है. 5 और 6 को विदर्भ, 5 मई को छत्तीसगढ़, ओडिशा, में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 मई तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

मौसम ने लिया है करवट
आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में 7 मई तक मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. वहीं मध्य, पूर्वी भारत में अगले 4 से 5 दिनों के बीच आंधी तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत में 5 से 8 मई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में 8 मई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चलेगी.

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
IMD ने असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.

Also Read: Rajasthan Heavy Rain Warning: राजस्थान में भारी बारिश, गिरे ओले, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी दिनों में चलेगी आंधी