Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. बाद सेना, पुलिस, NDRF और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया. हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.
#WATCH | Ramban, J&K: SSP Ramban Kulbir Singh says, “A very unfortunate incident, an accident has taken place. Driver of an Army vehicle, which was part of a convoy, lost control of the vehicle, and it rolled down a gorge about 500 metres below. Three people were in the… https://t.co/OqgwS35yls pic.twitter.com/rb4n91YMDt
— ANI (@ANI) May 4, 2025
हादसे की होगी जांच
रामबन, जम्मू-कश्मीर: एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. सेना के एक वाहन का चालक, जो काफिले का हिस्सा था, वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन लगभग 500 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया. वाहन में तीन लोग सवार थे. दुर्भाग्य से, तीनों की मौत हो गई. पुलिस दल, क्यूआरटी, सेना, सीआरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. हम शवों को निकालने और उन्हें ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं…जब हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो हमें वहां एक नटबोल्ट मिला, जो शायद स्टीयरिंग व्हील से आया होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि चालक ने उस नटबोल्ट के कारण स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो दिया. यह प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण लगता है. हालांकि, जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी.”