BSF : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. यह घटनाक्रम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच देखने को मिला. इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़ लिया गया. वह अभी भी पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी रेंजर को बल की राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है.
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था. भारतीय बल द्वारा कड़े विरोध के बावजूद उसने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है. वह गलती से सीमा पार चला गया था. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.
क्यों भारत में घुसा पाकिस्तानी रेंजर?
सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि राजस्थान में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. उससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उसकी भारतीय सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट नहीं.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: CRPF की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तानी लड़की से शादी और जानकारी छिपाने पर जवान बर्खास्त
बीएसएफ जवान के ठिकाने की कोई जानकारी
23 अप्रैल को 24वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ ने अनजाने में फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली, जिसके बाद उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया. बीएसएफ अधिकारियों ने इस संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स को विरोध पत्र भेजा है, लेकिन अब तक जवान के ठिकाने या उसकी वापसी की तारीख को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. जवान की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रयास जारी हैं और हाई लेवल पर बातचीत की उम्मीद है. बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच अब तक 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन जवान की वापसी पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. बीएसएफ ने रेंजर्स के सेक्टर कमांडर को विरोध पत्र सौंपा है.
पूर्णम कुमार शॉ की तस्वीर आई सामने
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल पर कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की तस्वीरें शेयरकी गई थीं. इसमें वे आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी में बैठे दिखे. उनके पास राइफल, मैगजीन, बेल्ट और अन्य सामान जमीन पर रखा हुआ नजर आया.