वेदर हाइलाइट्स
- 7 मई तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
- मध्य, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश, बिजली, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी
- 5 से 8 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना.
Rain Havoc: देश भर के 20 से ज्यादा राज्यों में मौसम बदल गया है. उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर, मध्य, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में गरज बिजली, आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 मई से लेकर 8 मई तक इन इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज-चमक के साथ तेज हवा का दौर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 7 मई तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. इसके अलावा अगले 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य भारत, पूर्व और प्रायद्वीपीय भारत में भी गरज-बिजली के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवा चलने की संभावना है. वहीं, 5 से 8 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
Multi Hazard Warning: 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
आईएमडी ने असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. ओडिशा और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
मल्टी-हज़ार्ड वॉर्निंग (03.05.2025)
असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज़ हवा (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से) की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और… pic.twitter.com/gWZX8p6fuE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2025
Weather Alert: पूर्वी और मध्य भारत में बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट
- मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का दौर रहेगा. इसके साथ तेज हवा और गरज चमक भी दिखेगी.
- 6 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. यहां गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है.
- 5 और 6 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा 5 मई को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इन इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
Rain Havoc: उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज
- जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत दिल्ली, यूपी, राजस्थान में गरज, बिजली और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
- 4 से 6 मई के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है.
- पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके एक दो दिन के अंदर बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.
- कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी अगले सात दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
Weather System: कैसा है मौसमी सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तरी पाकिस्तान और आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और दूसरा निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ इस चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण तमिलनाडु तक और एक पूर्वी- पश्चिमी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तर ओडिशा तक स्थित है. मौसम तंत्र में बदलाव के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम भी बदल गया है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार का बदला मौसम, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी के साथ वज्रपात का अलर्ट, ठनका से महिला की मौत