Stampede Lairai Zatra Video : उत्तरी गोवा के एक मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को Goa News Hub नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमेंं एक शख्स भगदड़ के बारे में बताता नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–स्थानीय लोगों ने भगदड़ के दौरान एक-दूसरे की मदद की. पुलिस सुरक्षा वहां नहीं थी. देखें वीडियो.
Locals praise dhondgan (devotees) for helping each other during the stampede, criticize police response #Goa #Stampede #LairaiZatra @goacm pic.twitter.com/yl8TV6JYdk
— Goa News Hub (@goanewshub) May 3, 2025
मंदिर में शनिवार तड़के कैसे मची भगदड़
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शिरगांव के श्री लईराई देवी मंदिर में शनिवार तड़के हुई. उन्होंने बताया कि उत्सव में शामिल होने के लिए गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु मंदिर में इकट्ठा हुए थे. भगदड़ का सटीक कारण जांच के बाद पता चल सकेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा कई श्रद्धालु घायल हो गए.
North Goa Collector Sneha Gitte oversees site of stampede at Shirgao village, assures investigation while injured receive treatment #Goa #Stampede #Shirgao pic.twitter.com/hFRjqIod9h
— Goa News Hub (@goanewshub) May 3, 2025
आठ घायलों की हालत गंभीर
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. दो को बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि आठ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 10 अन्य लोगों का उपचार किया गया. राणे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल और व्यापक कदम उठाए हैं.
108 एंबुलेंस सेवा को तुरंत भेजा गया
राणे ने कहा, ‘‘हमने 108 एंबुलेंस सेवा के साथ समन्वय किया और यह सुनिश्चित किया कि घटना के तुरंत बाद पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी जाएं जबकि तीन और एंबुलेंस उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में हैं.’’ अतिरिक्त चिकित्सकों को बुलाया गया है और वेंटिलेटर मशीनों की व्यवस्था के साथ एक समर्पित आईसीयू स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और हम प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं.’’
There was no proper management of police, which led to the stampede,” says family members of the person who was affected at Lairai Temple Festival pic.twitter.com/KL2jy6rAjF
— Goa News Hub (@goanewshub) May 3, 2025
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.