EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी को रविंदर रैना ने दिया करारा जवाब



Surgical Strikes : बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, ” भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर देश के साथ गद्दारी की है. कांग्रेस ने भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस देशद्रोहियों का गिरोह है. देश इसके लिए कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगा.” इससे पहले कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाए थे लेकिन बाद में पीछे हट गए. देखें रविंदर रैना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए क्या कहा?

चन्नी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाए

कांग्रेस नेता चन्नी ने भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सत्यता पर शुक्रवार को सवाल उठाया. हालांकि, आलोचना के बाद वह अपने बयान से पीछे हट गए और कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगा था. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में चन्नी ने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदमों का कोई मतलब नहीं है. चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे और जब चुनाव हुए, तो सरकार ने कार्रवाई का दावा किया.

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

कांग्रेस नेता ने कहा था, “लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए. अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में पता भी नहीं था.” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन हमलों का सबूत मांगा था, चन्नी ने कहा, “मैं हमेशा से इसकी (सबूत की) मांग करता रहा हूं.”

चन्नी अपने बयान से पलटे

चन्नी के बयान को लेकर उन पर बीजेपी द्वारा हमला करने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के संबंध में किसी सबूत की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. अगर सरकार उनकी (पाकिस्तान की) जल आपूर्ति बाधित करती है या कोई भी अन्य कार्रवाई करती है, तो हम चट्टान की तरह उसके साथ खड़े हैं.”