EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दो-दो पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है एक्टिव, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, गरज के साथ पड़ेंगे छींटे



Weather Forecast: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. उत्तर, पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम सक्रिय होने जा रहा है. शुक्रवार (2 मई) से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव होने वाला है. इसका प्रभाव जल्द ही कई राज्यों में दिखने लगेगा. गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं शुरू हो जाएंगी.

एक्टिव होने वाला है दो-दो पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके करीब तीन दिनों के बाद एक ओर की दस्त हो सकती है. मौसमी गतिविधियों के कारण मई के पहले सप्ताह में कई राज्यों में मौसम बदलेगा. गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी, कई इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का इस इलाकों में दिखेगा सबसे ज्यादा असर

नए पश्चिमी विक्षोभ का गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में खासा असर दिख सकता है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दोनों पश्चिमी विक्षोभ बहुत ताकतवर नहीं हैं. लेकिन, इसके असर के चलते शिमला, देहरादून, श्रीनगर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसमी गतिविधियों के कारण हिमालयी राज्यों में मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा. इससे लगातार बढ़ती गर्मी और सूखे से थोड़ी राहत मिलेगी.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

मई महीने की शुरुआत के साथ ही दिल्ली का भी मौसम बदल गया है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ तेज हवा चली. कई इलाकों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली एनसीआर में मौसम का ऐसा ही रूप रह सकता है. 5 से 7 मई तक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. नये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ रहा है.

यूपी और बिहार में मौसम का कहर

मई महीने की शुरुआत में ही उत्तर भारत के कई राज्यों झमाझम बारिश और तेज हवा चलने लगी है. 1 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके पास के बिहार के इलाकों में अचानक तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की दस्तक हुई. कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओले भी गिरे. यूपी और बिहार में मौसम के बदलाव का खासा असर दिखा. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में मई महीने की पहली तारीख को ही तूफानी बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि हुई. यूपी के गोरखपुर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ ओले गिरे, बिहार के गोपालगंज और सिवान में तेज बारिश और आंधी चली.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

स्काइमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.