EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किया 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास



PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने राजधानी अमरावती में करीब 58,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं नें हरित राजधानी अमरावती का पुन:निर्माण भी शामिल है. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी थे.

‘स्वर्ण आंध्र’ की स्थापना का प्रतीक- पीएम मोदी

उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने अमरावती में एक जनसभा को भी संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा “अमरावती इंद्रलोक की राजधानी है और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है. यह ‘स्वर्ण आंध्र’ की स्थापना का प्रतीक है. ‘स्वर्ण आंध्र’ विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती ‘स्वर्ण आंध्र’ के विजन को सशक्त करेगा.”

58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी अमरावती के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं, सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचे की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे.

चंद्रबाबू से बहुत कुछ सीखा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ” जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू की ओर से की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा था. मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला.”

पीएम मोदी ने दी सौगात

अमरावती के निर्माण को फिर से शुरू करने के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री ने 49,000 करोड़ रुपये की 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय भवनों और न्यायिक आवासीय क्वार्टर के साथ-साथ 5,200 परिवारों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण शामिल है. उन्होंने बुनियादी ढांचे और बाढ़ शमन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें नए राजधानी शहर में भूमिगत उपयोगिताओं और उन्नत बाढ़ प्रबंधन प्रणालियों के साथ 320 किलोमीटर लंबा विश्व स्तरीय परिवहन नेटवर्क शामिल है.

लैंड पूलिंग योजना के तहत बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं अमरावती की ग्रीनफील्ड राजधानी में 1,281 किलोमीटर सड़कों को कवर करेंगी, जिनमें मध्यवर्ती डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और इंटीग्रेटेड यूटिलिटीज शामिल होंगी. प्रधानमंत्री ने 5,028 करोड़ रुपये की लागत वाली नौ केंद्रीय परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिनमें कृष्णा जिले के नागयालंका में डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र, वाइजैग में एकता मॉल, गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं. (भाषा इनपुट के साथ)