EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आतंकी कश्मीर में ही छिपे



पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है. इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया है कि 22 अप्रैल को हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अब भी दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों के बीच छिपे हुए हैं. एजेंसियों का अनुमान है कि आतंकियों के पास पर्याप्त मात्रा में राशन-पानी है और वे पहाड़ी इलाकों में लंबे समय तक टिके रह सकते हैं.पाकिस्तानी सेना ने भी सीमा पर काफी हलचल बढ़ा दी है.

एनआईए चीफ सदानंद दाते गुरुवार को पहलगाम पहुंचे और बायसरन घाटी में करीब तीन घंटे तक घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने ब्प्ैथ् कैंप में उच्च स्तरीय मीटिंग की. गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी आतंकी हमले में शामिल थे, उनसे चुन-चुन कर हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है और इसे जड़ से खत्म करके रहेंगे.

अमेरिका ने पूरी तरह से भारत को समर्थन देने का ऐलान किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहेगा. वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उम्मीद जताई है कि भारत पाकिस्तान से टकराव करने से बचेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की अपील भी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर वार्ता कर भरोसा दिलाया कि अमेरिका हर हाल में भारत के साथ है.

पाकिस्तान की तरफ से लगातार आठवें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की जिसका भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया.

इधर, यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बने रनवे पर भारतीय वायुसेना ने आज रात नाइट लैंडिंग का अभ्यास किया. राफेल, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर समेत कई लड़ाकू विमान इस अभूतपूर्व एयर शो का हिस्सा बना.