Delhi Rain : दिल्ली-NCR में रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही जिसने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 2 मई की सुबह तेज आंधी और बारिश ने दिल्ली और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाई. बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों में भारी वर्षा, आंधी और तेज हवाओं का अनुमान व्यक्त करते हुए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह 5.19 बजे आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में तेज गड़गड़ाहट, बिजली गिरने और 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है.
दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव
दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. दिल्ली के कई इलाकों से वीडियो सामने आ रहे हैं. एक मोती बाग का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि यहां के इलाकों में भारी जलभराव है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. IMD ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा. साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की भी संभावना विभाग ने व्यक्त की है.
एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदला मौसम
आईएमडी के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Rain Alert : आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग का आया अलर्ट
आईएमडी ने पहले कहा था कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.