EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘पहलगाम के दोषियों को चुकानी होगी कीमत, कड़ा एक्शन ले सरकार’, राहुल गांधी ने की सख्त कार्रवाई की मांग



Rahul Gandhi on Pahalgam Attack: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमला करने वालों को उसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. बुधवार को राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा “मैं आज कानपुर गया, वहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया. इस हमले में लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं.” उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. चाहे वे जहां भी हों, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.”

आतंकियों को चुकानी पड़ेगी कीमत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि यह भारत की आत्मा पर हमला है. जो भी लोग इस हमले के जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. राहुल ने कहा कि जो हुआ है वो हमें स्वीकार्य नहीं है. पीएम मोदी को सख्त कार्रवाई करनी है और हम सब उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि परिवार ने पीएम मोदी के लिए एक संदेश दिया है कि उनके बच्चे को शहीद का दर्जा दिया जाए.

आतंकियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

राहुल गांधी ने कहा कि आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्रवाई करनी है. पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. हमारा 100 फीसदी समर्थन सरकार के साथ है. बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही.