India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद जारी तनाव की स्थिति के बीच भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. भारत ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन (ceasefire violations) के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी है. भारत ने पड़ोसी देश से कहा है कि अगर सीजफायर उल्लंघन करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता
आतंकवादी हमले के बाद जारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (Director Generals of Military Operations) ने कल हॉटलाइन पर बातचीत की और पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की.
Director Generals of Military Operations of India and Pakistan talked over hotline yesterday to discuss the unprovoked ceasefire violations by Pakistan. India warned Pakistan against the unprovoked violations by Pakistan Army along the Line of Control: Defence sources pic.twitter.com/gUbMkFhNSm
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के चार जिलों में LOC और IB पर की गोलीबारी
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के चार सीमावर्ती जिलों के कई सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इसका ‘माकूल जवाब’ दिया.
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने 6ठी बार किया सीजफायर उल्लंघन
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच लगातार छठी रात पाकिस्तान ने एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “29 और 30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सैन्य चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के सामने स्थित नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी.” प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया. कश्मीर घाटी में बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास तथा परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी चौकियों से भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की ऐसी ही घटनाएं सामने आईं.
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद 24 अप्रैल की रात से भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद से पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से लेकर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान फरवरी 2021 में नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमत हुए थे, जब दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी.
पाकिस्तान के साथ भारत 3323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है
पाकिस्तान के साथ भारत 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) शामिल है.