Loc Tension: पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अख्नूर सेक्टरो में बीती रात बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों और ऑटोमैटिक राइफलों से फायरिंग की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
सूत्रों के अनुसार, यह फायरिंग देर रात शुरू हुई और कई घंटों तक जारी रही. दोनों ओर से गोलियों की आवाज़ों से सीमा क्षेत्र थर्रा उठा. फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.
गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से LOC पर रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. जिससे सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों को एहतियातन अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है और कुछ क्षेत्रों में बंकरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क
भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्ती से जवाब दिया जाएगा. सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना ने न सिर्फ जवाबी कार्रवाई की बल्कि पाकिस्तानी पोस्ट्स को सटीक निशाना भी बनाया. इस तरह की लगातार हो रही गोलीबारी से नियंत्रण रेखा पर तनाव एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने कल ही सेना को उचित कार्रवाई का आदेश दिया है.
पीएम मोदी आज करेंगे CCPA की बैठक
कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स यानी CCPA केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक है. यह समिति देश के आंतरिक सुरक्षा, विदेश नीति, राज्यों के साथ संबंध और राजनीतिक प्रभाव वाले आर्थिक मसलों पर विचार करती है. CCPA की पिछली महत्वपूर्ण बैठक पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी 2019 में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लिया गया था. इसके कुछ दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी.