EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Video: जिपलाइन पर झूल रहा था पर्यटक, नीचे गोलियों से मर रहे थे लोग, पहलगाम आतंकी हमले का सामने आया डरावना वीडियो



Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पर्यटकों को आतंकवादियों की गोलियों का शिकार होते साफ देखा जा सकता है. वीडियो बेहद डरावना है. वीडियो जिपलाइन में एडवेंचर कर रहे पर्यटक ने बनाया था. हालांकि जब वो पर्यटक जिपलाइन में झूल रहा था, तो उसे नीचे क्या हो रहा है, जरा भी अहसास नहीं हुआ. वो आनंद लेने में व्यस्त था और नीचे लोग गोलियों से मर रहे थे.

चीखते हुए इधर-उधर भाग रहे थे पर्यटक

जिपलाइन में झूल रहे पर्यटक जब अपना वीडियो बना रहा था और एडवेंचर का आनंद उठा रहा था, उस समय नीचे लोग आतंकवादी हमले का शिकार हो रहे थे. गोलियों से लोगों की मौत हो रही थी. वीडियो में लोगों को चीखते हुए इधर-उधर भागते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में एक पर्यटक गोली लगने के बाद गिरते हुए दिख रहा है. यह वीडियो आतंकवादियों की बर्बरता को साफ दिखा रहा है.

रोपवे चलाने वाले पर आतंकवादियों से मिले होने का शक

पहलगाम आतंकवादी हमले का जो ताजा वीडियो सामने आया है, उसमें रोपवे चलाने वाले पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. उसपर आतंकवादियों के साथ मिले होने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि रोपवे चलाने वाला शख्स आतंकवादियों की गोलीबारी सुनकर भी पर्यटक को रोपवे में जाने से नहीं रोकता है. जब लोगों को गोली लगती है, तो वो इस्लामिक नारे लगाता दिख रहा है. जिसे आधार बनाकर लोग उसपर आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं.  

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को हमला कर दिया था. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें अधिकतर पर्यटक थे. हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों ने दावा किया है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछ-पूछकर गोलियों से मारा.