Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार के फैसले का समर्थन करने की बात कही. लेकिन समय के साथ कांग्रेस और अन्य दल के नेता लगातार हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. विपक्षी नेताओं के आरोप पर सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहलगाम हिंसा, धर्म के आधार पर किया गया निर्मम नरसंहार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेताओं को देश के प्रधानमंत्री की बजाय पाकिस्तान के नेताओं पर अधिक भरोसा है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं का बयान निंदनीय है. यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित नरसंहार था, जिसमें हिंदुओं की पहचान कर उन्हें मारने का काम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पूरा देश एक साथ मिलकर कह रहा है कि इस हमले के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. इस हमले को लेकर देश में गुस्से के साथ पीड़ा भी है और सरकार इसका माकूल जवाब देगी.
कांग्रेस को करना चाहिए आत्ममंथन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक और उसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का स्वागत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ, तब भी कांग्रेस पार्टी ने एकजुटता की बात कही थी. लेकिन समय बीतते ही कांग्रेस का स्टैंड पूरी तक बदल गया. एक बार फिर कांग्रेस के कई नेता पाकिस्तानी एजेंडे का समर्थन करते दिख रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान को पाकिस्तान में प्राथमिकता मिल रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नेता ने बयान दिया कि पहलगाम में इतनी जल्दी धर्म के आधार पर हत्या नहीं हो सकती है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता भारत की बजाय पाकिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला बयान दे रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता भारत के खिलाफ बयान देकर देश की छवि खराब करने की कोशिश में जुट गए हैं.
अनर्गल बयान से नाराज राहुल गांधी
दूसरी ओर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं के अनर्गल बयान से विपक्ष के नेता राहुल गांधी नाराज हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है, तो कांग्रेस राजनीति को छोड़कर हमेशा देश हित के साथ ही खड़ा रहती है. कांग्रेस का मानना है कि पहलगाम हमले के दोषियों का सजा मिलनी चाहिए. देश में आतंकियों के प्रति गुस्सा है. उस गुस्से को शांत करने का एक ही तरीका है कि इस हमले में शामिल सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई सरकार की ओर से की जाये.
राहुल गांधी ने साफ तौर पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार के साथ खड़े रहने की बात कह चुके हैं. उसके बाद भी पार्टी के एक-दो नेता अनर्गल बयान देते हैं, जिसका फायदा उठाने में भाजपा के नेताओं में होड़ मच जाती है. नतीजतन इसका नुकसान कांग्रेस को ही होगा. इसीलिए पार्टी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर जो फैसला लिया गया, वही पार्टी का अधिकृत फैसला माना जायेगा.