EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खून ज्यादा तुम्हारा बहेगा पाकिस्तान, कांग्रेस के इस नेता ने दिया करारा जवाब



Pahalgam Attack : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो पर करारा हमला किया.  थरूर ने कहा, ‘’भारत का पाकिस्तान के प्रति कोई आक्रामक इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कुछ किया, तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा. यदि खून बहेगा, तो संभवतः वह पाकिस्तान के हिस्से में ज्यादा होगा.” इससे पहले बिलावल ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि सिंधु नदी हमारी थी, है और रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून, जो हमारी हिस्सेदारी छीनने की कोशिश करेगा. उनके इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

शशि थरूर ने परमाणु हथियारों को लेकर क्या कहा?

शशि थरूर ने पाकिस्तानी नेता के बयान की निंदा करते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा पर रुख को दोहराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को यह समझना होगा कि वे भारतीयों को इस तरह नहीं मार सकते. थरूर ने भारत की परमाणु हथियारों के ‘नो फर्स्ट यूज’ नीति को याद दिलाया् उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक इरादा नहीं है. उनका बयान दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश के  तौर पर भी देखी जा रही है.

शशि थरूर पर उदित राज ने कसा तंज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को टिप्पणी के बाद अपनी ही पार्टी के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के रुख पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या वह “बीजेपी प्रवक्ता” हैं. थरूर का भुट्टो के बयान पर दिया गया जवाब पार्टी को पसंद नहीं आया. उदित राज ने सवाल किया कि क्या वह “सुपर-बीजेपी मैन” बनने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack : असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा निकला पाकिस्तान पर, कहा– ISIS की तरह…

उदित राज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में?…क्या वह सुपर भाजपाई बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब ले रही है?” उन्होंने कहा, “क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?”