EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यह वीडियो देख पाकिस्तान में मच जाएगी खलबली



Video :  पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना अपनी युद्ध तैयारियों को मजबूत करने में लगी हुई है. इंडियन नेवी ने अपने जहाजों, मिसाइलों और वेपन सिस्टम्स का लंबी दूरी तक सटीक आक्रामक हमले के लिए टेस्ट जारी रखा है. इसके अलावा, नौसैनिक अपनी वॉर ड्रिल्स को भी पुख्ता कर रहे हैं. इसी कड़ी में, भारतीय नौसेना ने 26 अप्रैल को कई सफल एंटी-शिप फायरिंग टेस्ट किए, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को SpokespersonNavy @indiannavy के अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखें वीडियो.

इंडियन नेवी ने अपनी युद्ध तैयारियों को लेकर अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इनमें नजर आ रहा है कि जहाजों से मिसाइलें दागी जा रही हैं. इससे एक दिन पहले, नेवी ने समुद्र में अपने युद्धक जहाजों की तस्वीरें शेयर की थी. इसमें लिखा था, “भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से युद्ध के लिए तैयार…” इंडियन नेवी का यह पोस्ट भारत के दुश्मनों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी मानी जा रही है, जिससे यह संदेश जाता है कि नौसेना पूरी तरह से तैयार है. नौसेना दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : बड़ा खुलासा! आतंकियों को इन्होंने दिया हथियार और खाना, 3 संदिग्धों से पूछताछ