NIA Started Investigation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच की कमान गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को आधिकारिक रूप से सौंपी गई है. जांच की जिम्मेदारी सौपे जाने के बाद पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित NIA की टीम बुधवार को घटना स्थल पर पहुंची तब से लगातार सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. NIA टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जो हमले वाले दिन घटना स्थल पर मौजूद थे.
हमले की जांच में तेजी
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के बारे में पता लगाने के लिए सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर विशेष नजर रखा जा रहा है. इसके अलावा पूरे इलाके को सीज कर मिले सबूतों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. साथ ही लगातार विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए NIA की टीम डिजिटल सबूतों जैसे कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया एक्टिविटीज पर भी नजर गड़ाए हुए है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने NIA को सौंपा प्राथमिक रिपोर्ट
NIA की टीम ने घटना से जुड़ी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट, सबूतों और केस डायरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से मांगा था, जिसकी अभी बारीकी से जांच की जा रही है. इस घटना की प्राथमिक जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी. लेकिन इस हमले के पीछे बड़ी शक्तियों का हाथ होने की संभावनाओं को देखते हुए बाद में इसे गृह मंत्रालय द्वारा NIA को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़े: Property: दादा, पिता, भाई संपत्ति में नहीं दें हिस्सा तो क्या करें? जानिए कानून