Seema Haider : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का रिएक्शन पहलगाम हमले को लेकर आया है. उसने एक बार फिर अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की है. गुलाम हैदर ने कहा कि भारत वीजा लेकर आए पाकिस्तानियों को वापस भेज रहा है, लेकिन अवैध तरीके से आई सीमा हैदर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उसने मांग की कि उसके बच्चे भी पाकिस्तानी हैं, इसलिए उन्हें भी डिपोर्ट भारत की सरकार करे. गुलाम हैदर ने पहलगाम हमले की निंदा की, लेकिन पाकिस्तान पर बिना सबूत आरोप लगाने पर सवाल उठा दिया.
जेल में डालो सीमा हैदर को
गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का एक वीडियो जारी किया. इसमें उसने एक बार फिर सीमा हैदर को जेल भेजने और अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किए जाने का जिक्र उसने किया. सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने को कहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. उसने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से अपील की कि सीमा हैदर को सख्त सजा दी जाए. उसके चार मासूम बच्चों को, जो पाकिस्तानी नागरिक हैं, वापस भेजा जाए.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : बड़ा खुलासा! आतंकियों को इन्होंने दिया हथियार और खाना, 3 संदिग्धों से पूछताछ
बिना वीजा के सीमा हैदर पर कोई कार्रवाई नहीं
गुलाम हैदर ने कहा कि काम और कारोबार के सिलसिले में वीजा लेकर भारत गए पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है, लेकिन बिना वीजा के सीमा हैदर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उसने कहा कि इससे गलत मैसेज जाएगा कि भारत में बिना वीजा घुसना ही फायदेमंद है. बिना वीजा आने पर मीडिया भी बात करेगी और अच्छा व्यवहार मिलेगा. गुलाम ने यह भी कहा कि यदि उसके चार बच्चों को भारत की नागरिकता दी जा रही है, तो सबसे पहले उसे, यानी बच्चों के पिता को भी भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए.
The post Seema Haider : जेल में डालो सीमा हैदर को! पति पाकिस्तान के सपोर्ट में, कहा- बच्चे पाकिस्तानी appeared first on Prabhat Khabar.