EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मिठाई देखकर ललचो मत! ये AI का कमाल है



Viral Video :  AI वाकई इंटरनेट पर छा गया है. चाहे वह शानदार कला हो, क्रिएटिव डिजाइन हो या कुछ भी, यह हर जगह नजर आ रहा है. आपने शायद वायरल AI फूड वीडियोस को भी देखा होगा. कुछ तो इतने लाजवाब लगते हैं कि आप मोबाइल स्क्रीन के जरिए उन्हें महसूस कर सकते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को  भी छू लेगा. यह वीडियो Instagram पेज @jayprints द्वारा शेयर किया गया है. इसमें कुछ पसंदीदा भारतीय मिठाइयों को AI की जादू से खूबसूरती से फिर से डिजाइन किया गया है. यूजर इस पर दीवाने हो रहे हैं. हमें पूरा यकीन है कि आप भी हो जाएंगे. देखें वायरल वीडियो.

वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत आम लस्सी के शॉट से होती है. यह बिल्कुल सपना जैसा लग रहा है. इसके बाद, आप एक गिलास में डाला गया बादाम मिल्क देखेंगे. इसके बाद एक महिला को मीठे पान बाइट्स तैयार करते हुए देखा जा सकता है, फिर आती हैं आम कुल्फी, फलूदा, गाजर का हलवा, गुलाब जामुन, क्रीमी खीर, और कुरकुरी जलेबियों की लाजवाब तस्वीरें जो आपको भी जरूर लुभाएगी. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “भारत की मिठाइयां: आम लस्सी के घूमें, बादाम मिल्क की नदियां, मीठे पान बाइट्स, आम कुल्फी की ठंडक, फलूदा के लेयर, गाजर हलवे की चमक…आपका पसंदीदा भारतीय मिठाई कौन सा है?”