EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Naval Blockage: इस ‘हथियार’ से तबाह हो जाएगा पाकिस्तान, एयर स्ट्राइक से भी है खतरनाक



Naval Blockage For Pakistan : पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत लगातार कड़े कदम उठा रहा है. एलओसी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकवादियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ हो रही है. सरकार के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप मच गई है. इस बीच बिहार के फेमस शिक्षक खान सर ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत को नेवल ब्लॉकेज करना चाहिए. उनका दावा है कि यह एयर स्ट्राइक और सिंधु जल संधि रद्द करने जैसे कदमों से अधिक प्रभावी होगा. नेवल ब्लॉकेज से पाकिस्तान हर तरफ से तबाह हो जाएगा. उन्होंने इसके लिए सभी भारतीयों से अपील की है कि सभी मिलकर सरकार से इसकी मांग करें.

क्या है नेवल ब्लॉकेज?

नेवल ब्लॉकेज (Naval Blockage ) एक सैन्य रणनीति है. जिसमें किसी देश के समुद्री मार्गों को बंद कर दिया जाता है. इस कदम का उद्देश्य उस देश की आपूर्ति, व्यापार और सैन्य सहायता को पूरी तरह से रोक दिया जाए. नेवल ब्लॉकेज से दुश्मन देश की अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति और संसाधन पर जोरदार हमला होता है. दुश्मन देश पूरी तरह से कमजोर पड़ जाता है. इतिहास पलटकर देखा जाए, तो इसके उदाहरण भी मिलते हैं. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ नाकाबंदी की थी. इसके अलावा अमिरका ने भी ब्यूबा के आसपास नेवल ब्लॉकेज किया था.

पाकिस्तान पर क्या होगा असर

नेवल ब्लॉकेज का पाकिस्तान पर सबसे गहरा प्रभाव आयात पर पड़ेगा. अगर भारत ऐसा कदम उठाता है, तो पाकिस्तान का समुद्री मार्गों से होने वाले आयात प्रभावित होंगे. पाकिस्तान 85 प्रतिशत से अधिक तेल आवश्यकताओं के लिए आयात पर निर्भर है. नेवल ब्लॉकेज से पाकिस्तान पर तेल आपूर्ति का संकट उत्पन्न हो जाएगा. ऊर्जा संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा. पाकिस्तान खाद्य, दवाओं और औद्योगिक सामानों का आयात करता है. अगर नाकाबंदी जैसी बनती है, तो पाकिस्तान का मुद्रास्फीति प्रभावित होगा. कीमतें बढ़ जाएंगी.

पाकिस्तान पर सैन्य प्रभाव

नेवल स्ट्राइक से पाकिस्तान पर सैन्य प्रभाव भी पड़ेगा. भारत की तुलना में पाकिस्तान का नौसेना कमजोर है. भारत के पास 150 से 160 युद्धपोत हैं. विमानवाहक पोत और परमाणु पनडुब्बियां भी भारत के पास हैं. जबकि पाकिस्तान के पास केवल 100 युद्धपोत हैं. पाकिस्तान के पास विमानवाहक पोत भी नहीं है. अरब सागर में भारत काफी मजबूत है. वहां भारत का प्रभुत्व है. इसके अलावा नाकाबंदी से पाकिस्तान के पास हथियार, गोला-बारूद और सैन्य सामग्रियों की कमी हो जाएगी.