EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच LOC में बंकर तैयार, सफाई शुरू, ग्रामीणों की बात सुन करेंगे सैल्यूट



India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देश में गम और गुस्सा का माहौल है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की बीच LOC से सटे गांव के लोगों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीमा से सटे लोग तनाव की स्थिति को देखते हुए बंकर तैयार करने में जुट गए हैं. साथ ही बंकरों की सफाई भी शुरू कर दी गई है. गांव के लोगों ने जो कहा, उसे सुनने के बाद आप उन्हें सलाम करेंगे. जब गांव के लोगों से पूछा गया कि वो बंकर क्यों बना रहे हैं और उनकी सफाई क्यों कर रहे हैं? इस पर ग्रामीणों ने कहा, “हम अपनी सेना के लिए बाधा नहीं बनना चाहते, इसलिए बंकर की सफाई कर रहे हैं.”

करमारहा गांव के निवासियों ने क्या बताया?

पुंछ के करमारहा गांव के निवासी ने कहा, “सरकार ने हमें बंकर दिए हैं. पहले गोलीबारी के दौरान हम बंकरों में रहते थे. पहलगाम की घटना से हम दुखी हैं. हम अपनी सेना और प्रशासन के साथ हैं. यह सीमावर्ती क्षेत्र है, इसलिए पहले इस क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं होती थीं. हमने अपने बंकर साफ कर लिए हैं और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में यहां आ सकते हैं.” उसी गांव के अन्य निवासी ने कहा, “लोग बंकरों को भूल गए थे. अब बंकरों की फिर से सफाई की जा रही है… डर का माहौल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि घाटी में सद्भाव कायम रहेगा.”

हम अपनी सेना के लिए बाधा नहीं बनना चाहते

एक निवासी ने कहा, “यह सीमावर्ती क्षेत्र है, इसलिए यहां कुछ भी हो सकता है. इसलिए, घरेलू बंकर लगभग तैयार हैं, लेकिन हमें सामुदायिक बंकर तैयार करने होंगे. हम अपनी सेना के लिए बाधा नहीं बनना चाहते. हम नहीं चाहते कि वे सोचें कि सीमा क्षेत्र के लोग सुरक्षित होंगे या नहीं, इसलिए, हम यह सामुदायिक बंकर तैयार कर रहे हैं.”