EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रेलवे को निशाना बना सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी


Terrorist Attack in Railway : आतंकवादियों द्वारा रेलवे के बुनियादी ढांचे, कश्मीरी पंडितों और घाटी में काम कर रहे गैर स्थानीय लोगों पर हमले की आशंका जताई गई है. इस खतरे को लेकर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार, यह सूचना पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक हमले के बाद प्राप्त हुई थी. 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. सुरक्षा बलों ने इलाके में अतिरिक्त चौकसी बढ़ा दी है.

कश्मीर घाटी में कई रेलवे कर्मचारी गैर-स्थानीय

अधिकारियों के अनुसार, खुफिया जानकारी से पता चलता है कि आतंकवादी आने वाले दिनों में गैर स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों और सुरक्षा कर्मियों पर हमले की योजना बना रहे हैं. रेलवे का बुनियादी ढांचा भी आतंकवादियों का संवेदनशील टारगेट बना हुआ है, क्योंकि कश्मीर घाटी में कई रेलवे कर्मचारी गैर-स्थानीय हैं. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा कर्मी अक्सर अपनी बैरक से बाहर जाकर स्थानीय बाजारों में घूमते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. उन्हें अब ऐसा करने से परहेज करने को कहा गया है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

कश्मीरी पंडितों और पुलिस कर्मियों को किया जा सकता है टारगेट

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे कर्मियों को “तत्काल प्रभाव” से बाजारों में जाने और अन्य संवेदनशील गतिविधियों पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई है. यह कदम पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के कश्मीरी पंडितों और पुलिस कर्मियों पर टारगेट हमलों की योजना के मद्देनजर उठाया गया है. विशेष रूप से श्रीनगर और गांदरबल जिलों में इन हमलों की संभावना है. सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है, और रेलवे परियोजनाओं को आतंकवादियों द्वारा नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Indus River : मोदी ने पानी बंद किया तो खून का प्यासा हुआ बिलावल, भारत को दी धमकी, देखें वीडियो

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. इन कदमों का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकवादी गतिविधियों को नाकाम करना है.