EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, धमकी की आड़ में ट्रंप से मदद मांगी



All Out War: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से भी अधिक खराब होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के साथ भारत का ऑल आउट वार होने की आशंका है. उनका कहना है कि स्थिति और तनावपूर्ण हो इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

ख्वाजा ने ट्रंप के हस्तक्षेप की मांग की

ख्वाजा आसिफ ने ब्रिटेन के न्यूज चैनल ‘स्काई न्यूज’ पर पहलगाम के मुद्दे पर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच ऑल आउट वार होने की स्थिति है. दोनों ही राष्ट्र परमाणु शक्तियों से लैस हैं. ऐसे में यदि युद्ध की स्थिति बनती है तो दुनिया को चिंतित होना चाहिए. उन्होंने इस मामले में ट्रंप के हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि ट्रंप विश्व की बड़ी शक्तियों का नेतृत्व करते हैं, वह चाहते हैं कि ट्रंप इस मुद्दे पर भी सामने आकर नेतृत्व करें. आगे ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.

यदि युद्ध होता है तो हम भी तैयार हैं-ख्वाजा

ख्वाजा ने पहलगाम में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के आरोप को खारिज कर दिया है. ख्वाजा का कहना है कि ‘बिना किसी सबूत के भारत ‘फॉल्स फ्लैग’ ऑपरेशन चला रहा है और पाकिस्तान में गोलीबारी कर रहा है. लेकिन हम भी किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. भारत की तरफ से की गई किसी भी तरह की पहल का हम जवाब देंगे. यदि ऑल वार की स्थिति बनती है या कुछ होता है तो जाहिर है कि एक संपूर्ण युद्ध हो सकता है.’

यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack : हमले में शामिल एक आतंकी का घर बम से उड़ाया गया, दूसरे के घर पर चला बुलडोजर