LOC Tension : नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की सेना ने कुछ इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. गोलीबारी में किसी हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन आर्मी ऑफिसियल के हवाले से यह खबर दी है.
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर का दौरा करेंगे. वह कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान वह घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति का व्यापक जायजा लेंगे. साथ ही, वह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों की समीक्षा करेंगे.
फिलहाल हालात नियंत्रण में
एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने कई चौकियों से छोटे हथियारों से रातभर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका प्रभावी और माकूल जवाब दिया. एक अधिकारी ने बताया कि फायरिंग में भारत की ओर से किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सेना पूरी तरह सतर्क है. पाकिस्तान की ओर से की गई यह कार्रवाई संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और कोशिश मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : कश्मीरी गाइड ने छत्तीसगढ़ के बच्चों की जान बचाई, पढ़ें आतंकी हमले के वक्त कहां थे ये लोग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक की फायरिंग
फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर हमला किया था, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. यह फायरिंग पकािस्तान की ओर से ऐसे समय में की गई, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत और 17 घायल हुए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हाई अलर्ट जारी है. दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है.