Viral Video : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. इन वायरल वीडियो में से एक पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. वीडियो में तीन महिलाएं हैं जो कश्मीर के लोगों के बारे में बता रहीं हैं. वह कह रहीं हैं “कश्मीरी लोगों ने हमें अपने घर बुलाया. खाना खिलाया. बोले पैसा चाहिए तो हम देंगे. हम आपको मुफ्त में गुजरात पहुंचाएंगे. वो बोल रहे थे कि हमने शाम का खाना नहीं खाया, हमें बहुत बुरा लगा. ये बहुत अच्छे लोग हैं.” देखें वायरल वीडियो
“कश्मीरी लोगों ने हमें अपने घर बुलाया। खाना खिलाया। बोले पैसा चाहिए तो हम देंगे। हम आपको मुफ्त में गुजरात पहुंचाएंगे। वो बोल रहे थे कि हमने शाम का खाना नहीं खाया, हमें बहुत बुरा लगा। ये बहुत अच्छे लोग हैं।”
ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान! यह जज्बा, यह एकजुटता, यह प्रेम हमें एक… pic.twitter.com/oumm98CpmI
— Krishna Kant (@kkjourno) April 23, 2025
वायरल वीडियो में महिलाएं बता रहीं हैं कि कश्मीरियों ने कहा कि हम आपके लिए ब्लैक डे मनाएंगे. जब पत्रकार ने पूछा कि मां जी कहां से हैं आप…इसपर महिला ने कहा कि गुजरात से हैं हम…हम डर के मारे रो रहे थे. हम भी पहलगाम जाने वाले थे. बगल में बैठी एक कश्मीरी महिला के बारे में गुजरात की महिला ने कहा कि इन्होंने हारी बहुत मदद की. आप लोग बहुत अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी. इनमें से अधिकतर पर्यटक थे. पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.