EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टीचर ने छीन लिया फोन तो छात्रा ने चप्पल से कर दिया हमला, दोनों में जमकर होने लगी मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो



Viral Video: भारत में शिक्षक और विद्यार्थियों का रिश्ता श्रद्धा और सम्मान वाला होता है. लेकिन बदलते जमाने के साथ लगता है कि वो रिश्ता भी अब तार-तार होने लगा है. आज शिक्षक पर हाथ उठा देना आम बात हो गई है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्रा शिक्षिका पर चीख-चिल्ला रही है. देखने से लग रहा है किसी बात से वो काफी नाराज है. दरअसल, रघु इंजीनियरिंग कॉलेज में एक शिक्षिका ने छात्रा का फोन छीन लिया, इसके बाद तो छात्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

छात्रा ने टीचर पर कर दिया हमला

वीडियो में दिख रहा है कि स्टूडेंट अपने टीचर से बहुत नाराज है. वो उन पर चिल्ला रही है. दोनों के बीच तेलुगु भाषा में थोड़ी देर तक बहस होती है. इसके बाद छात्रा गुस्से में आकर अपना चप्पल निकाल कर टीचर को दिखाती है. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले छात्रा ने टीचर पर चप्पलों से हमला कर दिया. छात्रा यहीं नहीं रुकी उसने चप्पल के बाद टीचर पर थप्पड़ भी चलाए. हालांकि इसके बाद टीचर ने भी गुस्से में आते हुए छात्रा पर पलटवार किया.

वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा है. आंध्र प्रदेश के रघु कॉलेज में शिक्षक और छात्र के बीच झड़प (रघु इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक द्वारा छात्र का फोन छीन लेने पर छात्र और शिक्षक के बीच बहस हो गई।). अब तक इस वीडियो को 26 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बच्ची कुछ ज्यादा ही परेशान है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘व0ह मानसिक रूप से स्थिर नहीं दिख रही है.’एक अन्य यूजर ने लिखा ‘..और एक हम थे जिनके घर वाले टीचर को बोलते थे कोई भी गलती करे न पढ़े तो बोरा समझ के कूट दो, डंडा अलग से ला के दे जाते थे.’

Also Read: Viral Video: यहां से गुजरने के लिए देना पड़ता है यह टैक्स! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल