Plane Crash Video: गुजरात अमरेली में विमान हादसे पर फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने कहा, “हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने आग पर काबू पा लिया. विमान के पायलट को अंदर देखा गया. पायलट को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई.”
#WATCH | Amreli, Gujarat: A pilot died in a training aircraft crash in the Shastri Nagar area. pic.twitter.com/g6GvBE6L6w
— ANI (@ANI) April 22, 2025
विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का था प्रशिक्षण विमान
डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया, “अमरेली स्थित विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक प्रशिक्षण विमान आज शास्त्री नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.”
The post Plane Crash Video: गुजरात में विमान दुर्घटना, पायलट की मौत, एयरक्राफ्ट के उड़ गए परखच्चे appeared first on Prabhat Khabar.