EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत-सऊदी रिश्तों में नई मजबूती, पीएम मोदी की जेद्दा यात्रा, कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर संभव



Modi Visit To Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को दोपहर के समय सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचेंगे. यहां वह दो दिनों के लिए रुकने वाले हैं. इस दो दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य लगभग 6 समझौतों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना है. इस समझौता पत्र में अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, ऊर्जा और संस्कृति जैसे मुद्दे शामिल हैं. इसके लिए पहले ही सारी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. केवल अब हस्ताक्षर कर इन समझौतों पर मुहर लगाना बाकी है.

हज के मुद्दे पर होगी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ हज के मुद्दे पर बातचीत करने वाले हैं. भारत से हजारो तीर्थयात्री प्रति वर्ष सऊदी अरब हज पर जाते हैं. साल 2025 से 1,75,025 लोगों कोटे के तहत सऊदी अरब में हज के लिए जाने की सुविधा दी जाती है. लेकिन अनुबंधों में देरी की समस्या के कारण इस वर्ष 42,000 से ज्यादा भारतीय हज पर नहीं जा सके.

देर रात तक हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब में यह तीसरा दौरा होगा. साथ ही यह 40 सालों में पहली बार होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री जेद्दा शहर दौरे पर जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे में होने वाले समझौतों को लेकर सोमवार देर रात एक मीटिंग की गई. इसमें समझौतों के सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. यह दिन दोनों देशों के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों देशों की तरफ से इस समझौते को आज आखिरी रूप दे दिया जाएगा.

फैक्ट्रियों का भी दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में उन फैक्ट्रियों का भी दौरा करने वाले हैं, जहां भारतीय मूल के श्रमिक कार्य करते हैं.

यह भी पढ़े: Heat Wave Alert: मौसम का यूटर्न, गर्मी बरसाएगी आग, इन राज्योंं के लिए अलर्ट जारी

यह भी पढ़े: Death Threat Email: बाबा सिद्दीकी के बेटे को फिर मिली धमकी, कहा ‘तेरे पिता की तरह तुम्हें भी मारा जाएगा’

यह भी पढ़े: PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, द्विपक्षीय समझौते पर हुआ मंथन |PM Modi-JD Vance Meeting