EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट, लाइव वीडियो हो रहा वायरल, क्राइम कैपिटल बनती जा रही दिल्ली



Viral Video: दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. दिन दहाड़े किसी को लूट लेना दिल्ली में आम बात हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के यमुना विहार का है. यहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से गन पॉइंट पर लूटपाट की. युवक कुछ खरीद कर शायद अपनी स्कूटी की तरफ आ रहा था. इसी दौरान दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उससे लूटपाट की. सबसे बड़ी बात की जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया वहीं से कई और लोग विभिन्न वाहनों से और पैदल भी गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने इस घटना का विरोध नहीं किया.

वीडियो आया है सामने

लूटपाट की घटना का एक वीडियो पास मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग की टी-शर्ट पहले एक शख्स के पास सफेद बाइक में सवार दो बदमाश आते हैं. दोनों में पहले एक बदमाश गन निकालकर उसे डराता है और उसके गले का चेन छीनने की कोशिश करता है. दोनों में हल्की धक्का-मुक्की भी होती है. लेकिन, बदमाशों के हाथ में गन देखकर शख्स संभल गया. बिना किसी प्रतिरोध के दोनों बदमाश उसके कुछ कीमती सामान लूट लेते हैं. सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि दोनों में से किसी भी अपराधी की अभी तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. आम लोगों के लिए दिल्ली कितनी सुरक्षित है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘पुलिस देश की राजधानी में भी कानून व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर पा रही है. दयनीय स्थिति.’एक अन्य यूजर ने लिखा ये देश की राजधानी में क्या हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो पर कई और कमेंट भी आए है.

Also Read: Viral Video: हाय रे लालच! मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, कानों से चुरा ली सोने की बालियां, वायरल हो रहा वीडियो