Tahawwur Rana: मुंबई हमले के मास्टमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को परिवार की याद सताने लगी है. उसे अपने परिवार से बात करनी है. इसके लिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई है. तहव्वुर की याचिका पर एनआईए की विशेष अदालत में 23 अप्रैल को सुनवाई होगी.
नई दिल्ली को दहलाने की तैयारी में था तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई हमले की तरह नई दिल्ली को भी निशाना बनाने की तैयारी में था. तहव्वुर ने आतंकी हमले के लिए नयी दिल्ली को चिह्नित किया था और यह उस साजिश का हिस्सा था, जिसका दायरा भारत की भौगोलिक सीमाओं से परे तक फैला हुआ था. जज ने कहा था कि मामले की तह तक पहुंचने और तथ्यों को उजागर करने के लिए राणा से लगातार हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है.
18 दिनों की एनआईए हिरासत में है राणा
अमेरिका से भारत लाने के बाद राणा को कोर्ट ने 18 दिनों की एनआईए की हिरासत में भेज दिया था. पूछताछ के सिलसिले में एनआईए के अधिकारी राणा को प्रमुख स्थानों पर ले जा सकते हैं, जिससे उन्हें अपराध स्थल का नाट्य रूपांतरण कर बड़े आतंकी गिरोह के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है राणा
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा (64) मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता और अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है. राणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत अमेरिका से भारत लाया गया है. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें करीब 166 लोग मारे गए थे.