UP Love Story: उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी ही बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई है. इस मामले का पता तब चला जब महिला का पति सुनील कुमार महिला के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचा. जानकारी के मुताबिक महिला का नाम ममता है. इनका कई सालों से अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ संबंध चल रहा था. जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया और दोनों कार में बैठकर घर से भाग गए.
महिला का पति सुनील कुमार एक ट्रक ड्राइवर है, वह ज्यादातर समय काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहता था. वह बाहर से ही घर में पैसे भेज दिया करता था और महीने में सिर्फ एक से दो बार घर जाता था. इसलिए आदमी को कभी अपनी पत्नी पर शक नहीं हुआ. पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पति की गैरमौजूदगी में महिला बेटी के ससुर को अपने घर बुलाया करती थी. ससुर ज्यादातर रात के समय आता था, दिन में चला जाता था. लेकिन बेटी का ससुर होने के कारण पड़ोसियों को भी कभी महिला पर शक नहीं हुआ.
महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी 2022 में हुई थी. उनके बच्चों के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी मां किसी न किसी बहाने बेटी के ससुर को फोन किया करती थी. बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों संबंध में आ गए. जिसके बाद अप्रैल के महीने में दोनों एक साथ घर से भाग गए. पुलिस अभी दोनों को ढूंढने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह दोनों को ढूंढ लेंगे.
यह भी पढ़ें- Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
यह भी पढ़ें– Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी