UP Case: उत्तर प्रदेश से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी अपने पति की मृत्यु का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई और जहर खाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के मसनपुर गांव में रहने वाली राजकुमारी (42 वर्ष) के पति भीम (45 वर्ष) कई महीनों से बीमार थे. जिस कारण उनका त्रिशिकेश के एम्स अस्पताल और देहरादून के डोईवाला जौलग्रांट अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से कई दिनों के इलाज के बावजूद उनके हालात में कोई सुधार नहीं आया. जिसके बाद बीते दिन इलाज के दौरान ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. इसकी खबर जब महिला को मिली तो वह गम में डूब गई.
पति को गले लगाकर फूट फूट कर रोई पत्नी
जैसे ही उनके पति का शव घर में आया, वह उनके शव को पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी. घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल था, सभी गम में डूबे हुए थे. अचानक घंटों तक उन्हें पकड़कर रोने के बाद वह उस जगह से उठती हैं और सीधा अपने कमरे में जाकर बंद हो जाती हैं. कई घंटों तक जब वह नहीं निकलती हैं तो चिंता में डूबे घरवाले पहले उसे बुलाने जाते हैं. लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने के कारण उन्हें शक होता है और वह दरवाजा तोड़ देते हैं. कमरे के अंदर उन्हें महिला बेहोश मिलती है. जिसके बाद परेशान घरवाले महिला को अस्पताल लेकर जाते हैं.
एक ही चीता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार
अस्पताल में डॉक्टर महिला को मृत घोषित कर देते है और मृत्यु का कारण शरीर में जहरीले पदार्थ की मौजूदगी बताते हैं. जानकारी के मुताबिक, महिला ने कीटनाशक दवा खा ली थी. यह खबर मिलते ही घर में दुख की लहर फैल जाती है. घर वालों ने एक साथ अपने बेटे और बहु को खो दिया था. घर वालों ने पूरे विधि के साथ दोनों का एक साथ अंतिम यात्रा निकाली और दोनों को एक साथ एक ही चिता पर लेटाया गया. घर वालों ने नम आंखों के साथ दोनों को अंतिम विदाई दी.
यह भी पढ़े: Terrorist Happy Passia Arrest in America: 5 लाख का इनामी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया, ISI के संपर्क में था