EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

15 से ज्यादा राज्यों में बारिश, 72 घंटे का अलर्ट, मौसम ने ली करवट, Heavy Rain Alert, IMD Warning



Rain Alert: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. आधे से ज्यादा भारत बारिश से भीग रहा है. बंगाल और पंजाब में मूसलाधार बारिश हुई है. पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तटीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि इस दौरान 62 से 87 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चल सकती है. ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना है.

बिहार समेत इन राज्यों में गरज के साथ बारिश

बिहार-झारखंड समेत ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी 17 अप्रैल से मौसम में बदलाव हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार (17 अप्रैल) गरज के साथ बिजली, 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा,  और  ओलावृष्टि का भी संभावना है. इन इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने 20 अप्रैल तक बिजली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक नये पश्चिम विक्षोभ के आने से मौसम का मिजाज बदल रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर 18 और 19 अप्रैल को दिखेगा. वहीं 20 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी  रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  • पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिन कई इलाकों में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.
  • 17 से 23 अप्रैल को पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकता है. इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से  तेज हवा चल सकती है.
    17 अप्रैल को विदर्भ में गरज चमक बारिश हो सकती है. 40 से 50 किमी प्रति घंटा से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
  • 17 से 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
  • अरुणाचल प्रदेश  में 17 अप्रैल और 22 से 23 अप्रैल को भारी बारिश होगी.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. तेज हवा और बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. बुधवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पेड़ गिर गए, अस्थायी घरों की छतें उड़ गईं और कई इलाकों में बिजली बाधित हो गई. शिमला में कुछ वाहन पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दब गए. मौसमी गतिविधियों के कारण एक एक आठ साल के बच्चे की जान चली गई. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि, आंधी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

पंजाब-चंडीगढ़ में भारी बारिश

चंडीगढ़ में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. बारिश का दौर पंजाब के अन्य कई हिस्सों में भी दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में 8.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में 4.5 मिमी, पठानकोट में 3.2 मिमी, गुरदासपुर में 18.8 मिमी और रूपनगर में 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी

दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. 17 से 23 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं बारिश का अनुमान जाहिर किया है.
17 से 24 अप्रैल के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के बाकी हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

पश्चिमी ईरान और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से 18 से 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं बारिश हो सकती है. 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती है. 20 से 21 अप्रैल के बीच उत्तराखंड में तेज हवाएं चल सकती है. इसके अलावा 18 से 19 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.