EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मामा श्री हैरान, 18 साल का भांजा 28 साल की मामी संग फरार 



UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक भांजे ने अपनी मामी से प्रेम संबंध स्थापित कर लिया और फिर 16 अप्रैल को मामी के साथ घर से फरार हो गया. यह घटना सरूरपुर इलाके की है, जहां 28 साल की महिला, जो दो बच्चों की मां है, अपने भांजे के साथ भाग गई. महिला की शादी 12 साल पहले हुई थी और उसका पति इस मामले में काफी परेशान है. उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई और भांजे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने बताया कि भांजा गाजियाबाद के मोदीनगर का रहने वाला है और उनका घर पर आना-जाना था. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और वे एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. इसके बाद, 16 अप्रैल को सुबह दोनों घर से गायब हो गए. महिला के पति ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने गाजियाबाद में युवक के घर पर भी टीम भेजी है ताकि उसकी लोकेशन का पता चल सके.

यह घटना मध्यप्रदेश के डबरा जिले में हुए एक समान मामले की याद दिलाती है, जहां मामा-भांजी के प्रेम संबंधों के बाद दोनों घर से भाग गए थे और कुछ समय बाद वापस लौटकर थाने पहुंचे थे. वहां परिवार के बीच समझौता होने के बाद दोनों की शादी मंदिर में कराई गई थी. इस तरह के मामलों में परिवार की सहमति के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है.

इसे भी पढ़ें: एक तरफ शहीद भाई की अर्थी, दूसरी ओर बहन की डोली 

इसे भी पढ़ें: रियासत-ए-मदीना क्या है? जिसका जिक्र कर रहे है पाक आर्मी चीफ

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में पढ़ाई सस्ती, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान!