Video Viral: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर महाभारत छिड़ गई. दो युवक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट हुई. कपड़े तक फाड़ डाले. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. लेकिन, इसके बाद फिर दंगल छिड़ने की नौबत आ गई. एक युवक ने कम ऑन… कम ऑन… आजा लड़ते हैं, कहकर दूसरे को ललकारने लगा. हालांकि अन्य यात्रियों ने दोनों को पकड़ कर लड़ने से रोक दिया. मेट्रो में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा है
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक, अपनी कमीज उतार कर सामने वाले लड़के को ललकार रहा है. देखने से लग रहा है थोड़ी देर पहले की हुई लड़ाई में दोनों के कपड़े फट गए हैं. सामने वाले युवक की कमीज फटी हुई दिख भी रही है, जबकि जो शख्स लड़ने के लिए ललकार रहा है उसने अपनी कमीज उतार दी है.
महिला समेत अन्य लोगों ने किया बीच-बचाव
दोनों युवक लड़ने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं. एक ललकार रहा है तो दूसरे आगे बढ़कर मारपीट करने को बेताब नजर आ रहा है. इस बीच एक महिला दूसरे युवक को रोक देती है. एक अन्य शख्स आगे बढ़कर बिना कमीज वाले शख्स को रोक रहा है. लोगों ने बीच बचाव कर एक भयानक लड़ाई को रोक दिया.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया ‘क्या दिल्ली सेफ है सूघने के लिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ये कौन सी प्रजाति के लोग हैं.’ एक और यूजर ने लिखा ‘दिल्ली मेट्रो प्ले ग्राउंड बन गयी है हर दिन लड़ाई.’
Also Read
Viral Video: बंदे ने लगाया गजब का देसी जुगाड़, गैस चूल्हा को बना दिया शावर, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: उड़ने वाली कार! पार्किग देखकर तो चौंक जाएंगे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो