EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंदे ने लगाया गजब का देसी जुगाड़, गैस चूल्हा को बना दिया शावर, वीडियो हो रहा वायरल



Viral Video: हालात कैसे भी हों, लेकिन अगर आपके पास जुगाड़ है तो आप तमाम सुख उठा सकते हैं. लग्जरी लाइफ का मजा ले सकते हैं. ऐसा ही जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जुगाड़ु बंदे शावर के नीचे नहाते दिख रहा है. अब जरा इसके जुगाड़ को देखिए… जैसे ही आप नजर ऊंची करेंगे तो आपको एक गैस चूल्हा नजर आएगा. आप सोच रहे होंगे कि गैस चूल्हा छत के ऊपर क्या कर रहा है. जरा गौर से देखिए, इस शख्स ने गैस चूल्हे को एक शावर बना दिया है.

गर्मी में शावर से नहाने का आ रहा मजा

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बाथरूम में मजे से नहा रहा है. ऊपर से शावर जैसा पानी गिर रहा है. लेकिन, जैसे ही नजर शावर जाती है आप चौंक जाएंगे. यह कोई ऐसे वैसा शावर नहीं है बल्कि इस शख्स का एक जुगाड़ु शावर है जो इसने गैस चूल्हे से बनाया है. वीडियो देखने के बाद आप ऐसे जुगाड़ु बंदे की तारीफ किए नहीं रह सकेंगे. वहीं, वीडियो देखकर हंसी भी आ जाएगी.

गैस चूल्हे को बना दिया शावर

इस शख्स ने जुगाड़ भिड़ाकर गैस वाले चूल्हे को शावर बना दिया है. सोशल मीडिया पर इस बंदे की कलाकारी का खूब तारीफ हो रही है. चूल्हे के बर्नर से आग के बदले पानी निकल रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

बंदे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर maximum manthan के आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘गैस स्टोव शावर.’ एक अन्य शख्स ने लिखा ‘यह दृश्य एकदम विचित्र है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘इतना दिमाग आता कहां से है’. कुछ यूजर ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.