Rain Havoc: 16 से 20 अप्रैल तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ है, जिसका व्यापक असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखेगा. मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जाहिर किया है कि नये पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 18 और 19 अप्रैल को दिखेगा. इन दो दिन इसकी तीव्रता अपने चरम पर होगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित कई इलाकों में इस दौरान भारी बारिश होगी. आईएमडी का अनुमान है कि 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली वे तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौजूदा मौसमी प्रणालियां
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. दूसरा बांग्लादेश और तीसरा मन्नार की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है. इसके अलावा एक ट्रफ पश्चिमी राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक फैला हुआ है. एक और ट्रफ पश्चिमी मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक है. इसके कारण पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसमी हलचल तेज हो सकती है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मौसम
अगले 5 दिनों तक छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है. गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है. साथ ही 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानों, बिहार, झारखंड में भी आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इस दौरान 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.
- 15 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल चलने की संभावना है.
- 15-16 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, तेज हवा भी चल सकती है.
- 16 से 18 अप्रैल को असम, मेघालय में भारी बारिश की संभावना है.
- 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश.
- 14-15 अप्रैल के मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चल सकती है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18 से 20 अप्रैल तक सबसे ज्यादा प्रभाव
- 18 से 20 अप्रैल को तीव्र पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखेगा.
- 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
- 18 से 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान (West Bengal Rain Alert)
भारत मौसम विभाग हवा के रुख और बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और आंधी-तूफान का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है. जिसके कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान और नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है.
Also Read: Heavy Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, इन 3 राज्यों में 20 अप्रैल तक झमाझम बारिश, अलर्ट जारी