Robert Vadra Net Worth: हरियाणा लैंड स्कैम मामले में बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें दूसरी बार समन जारी करते हुए आज यानी सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को भी तलब किया गया था, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. आइए आज आपको बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति के बारे में बताते हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं रॉबर्ट वाड्रा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वाड्रा की कुल संपत्ति करीब $2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 17,250 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि उनकी बेनामी संपत्तियों की वास्तविक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
रॉबर्ट वाड्रा पर किन-किन मामलों में है शिकंजा
- ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाड्रा के खिलाफ कई मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है.
- बीकानेर भूमि घोटाला जिसमें सरकारी जमीनों की हेराफेरी और अवैध सौदों का आरोप है.
- DLF जमीन सौदा मामला जिसमें वाड्रा की कंपनी पर गलत तरीके से ज़मीन खरीदने और फिर उसे ऊंची कीमत पर बेचने का आरोप है.
ED ने रॉबर्ट वाड्रा पर फिर कसा शिकंजा
यह केस 1 सितंबर 2018 को तौरू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में दर्ज किया गया था. इसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की. शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2008 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर कमर्शियल लाइसेंस मिलने के बाद उसे DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.