Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज गर्मी, धूप और लू के बीच कई राज्यों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. बीते तीन चार दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिला. यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में तेज हवा और बारिश हुई. मौसम ने मानो अचानक यू-टर्न ले लिया हो. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय पर अभी भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाके, उत्तर-पूर्वी भारत में आंधी बारिश की स्थिति बनी हुई है.
बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आज भी आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज बारिश का भी अनुमान है. इसके अलावा कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकता है. राजधानी पटना में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिजली कड़कने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 14 अप्रैल 2025 की दोपहर से रात के समय तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
मध्य भारत और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 14 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों का बारिश के साथ तेज हवा
आईएमडी का अनुमान है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक मौसम की करवट जारी रहेगी. अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक असम, मेघालय समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है.
इस सप्ताह किन इलाकों में होगी बारिश
- पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों में गरज, बिजली और 40 से 50 किमी/घंटा की गति से तेज हवा चल सकती है.कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
- ओडिशा में 15 से 16 अप्रैल के बाच भारी बारिश की संभावना है.
- असम और मेघालय में 16 से 18 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना है.
- 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.
- 14 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.
- 15 अप्रैल झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. 14 अप्रैल को भी झारखंड में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
- पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड में 14 से 15 अप्रैल को आंधी की संभावना है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में गरज चमक के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके साथ ही हल्की से मध्य बारिश की संभावना है . कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा अगले 3 दिनों में केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज बारिश के भी आसार है.
देश भर में मौसम प्रणाली (Weather System)
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ट्रफ के रूप है. एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है. एक ट्रफ दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से होते हुए विदर्भ को पार करते हुए तेलंगाना के मध्य भागों तक फैला हुआ है. जबकि, एक और ट्रफ पश्चिम राजस्थान के मध्य भागों से होते हुए उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश को पार कर रहा है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम? (Weather Forecast)
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा इन राज्यों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Rain Alert: चक्रवात सक्रिय! भयंकर बारिश और ओलावृष्टि, बिहार-झारखंड और बंगाल में चलेगी तूफानी हवा