EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कर रही है काम



Drugs: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने 12-13 अप्रैल, 2025 को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ रात भर चले संयुक्त अभियान में लगभग 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ (मेथामफेटामाइन) जब्त किया है. गुजरात एटीएस से मिली सूचना के आधार पर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से एक आईसीजी जहाज, जो उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात क्षेत्र में मल्टी-मिशन पर तैनात था, ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के निकट एक ट्रांसशिपमेंट के प्रवेश को रोक दिया. 

आईसीजी जहाज के निकट आने का एहसास होने पर संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंक दिया. सतर्क आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव को रवाना किया. आईएमबीएल की निकटता और इसकी पहचान के समय आईसीजी जहाज और नाव के बीच दूरी के चलते अपराधी को कुछ ही समय में आईएमबीएल को पार करने से पहले अवरोध से बचने में मदद मिली.

सीमा पार होने के कारण अधिक आगे तक पीछा नहीं किया जा सका और आईसीजी जहाज संदिग्ध नाव को पकड़ नहीं सका. इस बीच एक समुद्री नाव में आईसीजी टीम ने रात के कठिन हालात में गहन खोज के बाद समुद्र में फेंके गए मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा को बरामद किया. जब्त किए गए नशीले पदार्थों को आगे की जांच के लिए आईसीजी जहाज द्वारा पोरबंदर लाया गया. 

मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को सख्ती से कर रही है खत्म

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गयी है. समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की नीति का परिणाम है. इस कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल सराहना के योग्य काम किया है. पिछले 13 साल में एजेंसियों के सहयोग से ऐसी कई उपलब्धियां हासिल हुई है. 

गृह मंत्री ने कहा कि समुद्र में यह अभियान मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है. गौरतलब है कि हाल के वर्षों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर ड्रग्स की जब्ती की गयी है.