Love Affair: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्या में लड़के के चचेरे भाई और एक दोस्त ने भी युवक का साथ दिया. दरअसल, युवक का अपने मामा की पत्नी के साथ गैरसंबंध थे. युवक दो बार पहले भी अपनी मामी को लेकर घर से भाग चुका था, लेकिन बार-बार पकड़ा जाता. जिसके बाद दोनों को गांव की पंचायत में बुलाया गया, जहां महिला के पति ने दोनों को खड़ी कोटी सुनाई. इसके बाद युवक ने अपने मामा की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, युवक उत्तर प्रदेश के सिंकदपुर गांव का रहने वाला था. 12 अप्रैल की सुबह जब लोग रास्ते से जा रहे थे, तभी उन्हें पेड़ के नीचे एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली. जिसके बाद गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को घटना स्थल पर एक गाड़ी मिली. गाड़ी के नंबर की मदद से पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी निकाली. पता चला कि मृतक का नाम मचमहेन्द्र प्रजापति था और उनकी उम्र 28 वर्ष थी. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के परिजनों से पूछताछ की. पूरी जांच के बाद पुलिस के सामने तीन लोगों आकाश, विजय और रोहित के नाम आए. जिसके बाद इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ की गई. इसमें पता चला कि मृतक आकाश नाम के लड़के का मामा है. उससे अपनी ही मामी से प्यार हो गया था. दोनों ने कई बार भागने की भी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. इसे तंग आकर घर वालों ने यह मामला पंचायत में ले गए, जहां लड़के के मामा ने उसे बहुत डाटा और खड़ी कोटी सुनाई. जिससे आकाश को बुरा लग गया और उसने अपने मामा को मारने का फैसला किया. इसके बाद आकाश ने अपने चचेरे भाई और दोस्त से मदद मांगी और अपने मामा के सिर पर पत्थर से बेरहमी से मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़े: Viral Video : दहेज नहीं मिला तो मंडप में पगलाया दूल्हा, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा