EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Video : मुर्शिदाबाद से क्या भाग रहे हैं हिंदू? वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल


Video : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. इस मामले में  12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर करके यूजर दावा कर रहे हैं कि हिंदू इलाके को छोड़कर भाग रहे हैं. नाव में सवार लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि ये हिंदू है. Jitendra pratap singh🇮🇳 @jpsin1 नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा–भागो भागो हिन्दुओं… पहले भी भागे हो…अफगानिस्तान से भागे, पाकिस्तान से भागे, बांग्लादेश से भागे,  कश्मीर, कैराना, सम्भल हर जगह से भाग ही तो रहे हो… तो यहां मालदा मुर्शिदाबाद से भी भाग जाओ…और हाँ…secularism और भाईचारा नहीं छोड़ना है…देखें ये वायरल वीडियो

हिंसा के बाद अब तक 150 लोगों को किया गया गिरफ्तार

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि मुस्लिम बहुल जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई नयी घटना सामने नहीं आई और सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले के सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है. रात भर छापेमारी जारी रही और 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.’’ उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव मिले

शुक्रवार को नए कानून के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों, खासकर मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने पर पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई थी, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें जाम कर दी गई थीं. शनिवार को भी कुछ जगहों पर हिंसा भड़कने की खबरें आईं. हिंसा के बीच शनिवार को शमशेरगंज के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए, जिन पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस के अनुसार, उनकी पहचान हरगोबिंदो दास और चंदन दास के रूप में हुई है.

एजाज मोमिन की शनिवार को मौत हुई

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुती के सजुर मोड़ पर हुई झड़पों के दौरान गोली लगने के बाद घायल हुए 21 वर्षीय एजाज मोमिन की शनिवार को मौत हो गई. शुक्रवार को हुई हिंसा में कम से कम 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए.  शनिवार रात समसेरगंज पहुंचे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया.

The post Video : मुर्शिदाबाद से क्या भाग रहे हैं हिंदू? वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल appeared first on Prabhat Khabar.