Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोतर और आसपास के पूर्वी भारत में गरज, बिजली, और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं, जिसकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इसके अलावा छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
14 और 15 अप्रैल को ओडिशा में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 14 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल में भारी बारिश होने का अनुमान है.
15 अप्रैल को झारखंड में होगी ओलावृष्टि
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल रही है. गरज के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अप्रैल को झारखंड में ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान बारिश भी होने की संभावना है.
अगले 5 दिन यहां होगी बारिश, आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवी 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
अगले 3 दिन यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तमिलनाडु ,पुडुचेरी और कराईकेल, तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में गरज, बिजली और तेज हवा चल सकती है. हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
हीट वेव ( Heat wave conditions)
मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अप्रैल को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की स्थिति और 16-17 अप्रैल के दौरान भीषण हीट वेव की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में 16 और 18 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की संभावना है.
Rajasthan Weather: कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ-साथ थंडरिंग भी जारी है. बारिश और थंडरिंग से सबसे अधिक तबाही बिहार में मची है. थंडरिंग से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है.